केशवदास
जन्म संवत् 1612(सन् 1555 ई0)मृत्यु संवत् 1674(सन् 1617 ई0)
महाकवि केशवदास का जीवन परिचय-
कठिन काव्य का प्रेत कहलाने वाले महाकवि केशवदास का जन्म ओरछा के प्रसिद्ध ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम पं0 काशीनाथ तथा उनके पितामह का नाम पं0 कृष्णदत्त था। केशवदास ओरछा नरेश के दरवारी कवि थे।प्रमुख कृतियाँ-
1. रामचन्द्रिका
2. विज्ञान-गीता
3. वीरसिंहदेव-चरित
4. जहाँगीर-जस-चन्द्रिका
5. नख-शिख
6. रतन-बावनी
7. रसिकप्रिया
8. कविप्रिया
0 comments:
Post a Comment
Please do not enter and spam link in the comment box.