रामधारी सिंह 'दिनकर'
जन्म सन् 1908 ई0
मृत्यु सन् 1974 ई0
जीवन परिचय-
जन चेतना के गायक और क्रान्तिकारी कवि दिनकर जी का जन्म ग्राम सिमरिया, जनपद बेगूसराय, बिहार में हुआ था। इन्होंने बी0ए0 तक शिक्षा ग्रहण की थी। बाद में इन्होंने माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के रूप में कार्य किया। इन्होंने मुजफ्फरपुर के एक कॉलेज में हिन्दी-विभागाध्यक्ष एवं भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति तथा भारत सरकार के हिन्दी सलाहकार के रूप में कार्य किया। दिनकर जी राज्यसभा के भी सदस्य रह चुके हैं।
प्रमुख कृतियाँ-
1. रेणुका
2. हुंकार
3. रसवन्ती
0 comments:
Post a Comment
Please do not enter and spam link in the comment box.