जयशंकर प्रसाद
जन्म सन् 1889 ई0
मृत्यु सन् 14 नवम्बर, 1937 ई0
जीवन परिचय-
छायावादी युग के महाकवि जयशंकर प्रसाद का जन्म काशी के एक सम्पन्न वैश्य परिवार में हुआ था। प्रसाद जी जब बाल्यावस्था में थे, तभी उनके पिता का स्वर्गवास हो गया। उन्होंने विद्यालय को छोड़कर घर पर ही अंग्रेजी, हिन्दी, बाँग्ला तथा संस्कृत आदि भाषाओं का ज्ञानार्जन किया। अपने पिता के कार्य को करते हुए भी उन्होंने अपने भीतर काव्य-प्रेरणा को जीवित रखा। जब भी उन्हें समय मिलता, तो वे दुकान की बही के पन्नों पर लिखते थे।
प्रमुख कृतियाँ- प्रसाद की जी कुल 67 रचनाएँ हैं, जिनमें से प्रमुख निम्नवत् हैं :-
1. कामायनी
2. आँसू
3. चित्राधार
4. लहर
5. झरना
0 comments:
Post a Comment
Please do not enter and spam link in the comment box.